ग्वालियर(मप्र)। सभी सफाई मित्रों (स्वच्छता कर्मियों) का स्वास्थ्य बीमा कराएँ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से महात्मा गाँधी की जयंती 2 अक्टूबर तक जिले में आयोजित होने जा रहे “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान के दौरान यह काम प्रमुखता से किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर निगम आयुक्त व परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, सभी नगरीय निकायों के सीएमाओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्रीमती चौहान गूगल मीट के जरिए स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर रहीं थीं।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सफाई मित्रों का स्वास्थ्य बीमा कराने की कार्ययोजना एक हफ्ते के भीतर संबंधित अधिकारियों से मांगी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान नगर निगम सहित जिले के सभी नगरीय निकायों व पंचायतों में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये विशेष स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएं। यह काम पूरी गंभीरता से कराया जाए।
गूगल मीट में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत इस बार “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान संचालित होगा। सभी विभागों के अधिकारी इसी थीम पर कैलेण्डर के अनुसार 2 अक्टूबर तक स्वच्छता गतिविधियां आयोजित करें। सभी गतिविधियाँ जनप्रतिनिधिगण, स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थायें एवं क्षेत्रीय नागरिकों की भागीदारी से मूर्तरूप दी जाएं। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिये विभागवार तैयार किए गए कैलेण्डर की इस अवसर पर जानकारी ली।
गूगल मीट में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव व अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम, नगर पालिका व नगर परिषदों के सीएमओ, जनपद पंचायतों के सीईओ शामिल हुए।