बाजपुर(उत्तराखंड)। में कमलेश्वर महाराज महर्षि वाल्मीकि उत्थान समिति का गठन

बाजपुर। सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में मंगलवार को कमलेश्वर महाराज महर्षि वाल्मीकि उत्थान समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया। समिति में यशपाल राजहंस को संरक्षक, सुरेश लाला को अध्यक्ष और मुकेश कुमार को महामंत्री चुना गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि भगवान वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक बने यशपाल राजहंस ने कहा कि समिति समाज के उत्थान के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जमीन लेकर वहां पर भगवान वाल्मीकि का भव्य मंदिर और धर्मशाला बनाना समिति का पहला लक्ष्य है। इसके बाद सर्वसम्मति से सुरेश लाला को अध्यक्ष, शिवकुमार, राधेश्याम, अंकित, मोनू पवार तथा विवेक राजोरिया को उपाध्यक्ष तथा मुकेश कुमार को महामंत्री बनाया गया। दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार को मंत्री, मोनू, सोनू तथा शेखर राजहंस को सहमंत्री नियुक्त किया गया। रोहित कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। अनमोल और अरुण को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। शिवा राजहंस को प्रचार प्रमुख और अर्जुन और अनुज को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया। व्यवस्था प्रमुख सुरेश उर्फ मिल्ले, सह व्यवस्था प्रमुख अजय, ऋतिक बने। इस मौके पर सतपाल बाबू, राकेश, बृजेश कुमार, मोनू बाबू राजहंस, हरीश चंद्र, जगदीश, रमेश ठेकेदार, बाबू राम, चंद्रपाल, सुरेश निराला, नरेंद्र कुमार, रामदीन, बृजलाल, हरकेश आदि मौजूद रहे।

Next Post

यूपी(बंदायू)। वाल्मीकि समाज समाज श्मशान घाट पर अतिक्रमण, विरोध जताया

Tue Sep 17 , 2024
यूपी(बंदायू)। कस्बा के तिरंगा चौक के सामने वाल्मीकि समाज का करीब ढाई बीघा शमशान घाट है, आरोप है की कुछ भू-माफियों ने मार्केट बनाने के उद्देश्य से शमशान की भूमि पर कब्जा करके पक्की दीवार बनाकर खड़ी कर दी है। दीवार हटवाने और शमशान को कब्जा मुक्त कराने के लिए […]

खबरें और भी हैं...