UP: सीतापुर में सहकारिता मंत्री ने वाल्मीकि आश्रम में लगाई झाड़ू

UP: सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता का संदेश देने के लिए सहकारिता विभाग के राज्यमंत्री जेपीएस राठौर सीतापुर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने वाल्मीकि आश्रम में जाकर समाज से जुड़े लोगों से बातचीत की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्वयं झाड़ू लगाकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया।

राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि पीएम मोदी जब स्वयं झाड़ू उठाकर स्वच्छता का संकल्प ले सकते हैं तो हम सभी को भी नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता का संदेश देकर लोगों को जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है। यदि हम निश्चित स्थान पर कूड़ा डालेंगे तो संक्रमण से बचा जा सकेगा।”

पीएम के जन्मदिन पर सहकारिता मंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई की।

स्वच्छता अभियान के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला और अन्य भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान राठौर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है और उनकी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के प्रयासों से विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

Next Post

UP सहारनपुर में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

Wed Sep 18 , 2024
UP सहारनपुर। सहारनपुर में 15 सितंबर 2024 रविवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मानभारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस ने जनमंच सभागार में शिक्षा सेमिनार एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। 500 से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। साभार: .livehindustan.com देखा गया... 2,353

खबरें और भी हैं...

Breaking News