पौड़ी। राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने प्रदेश महामंत्री यशपाल हंसराज को जान से मारने धमकी देने के साथ ही जाति सूचक शब्द प्रयोग करने वाले पर कार्रवाई की मांग उठाई है। राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा की जिला कार्यकारिणी के सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
इस मौके पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित घाघट ने कहा कि फोन पर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री यशपाल हंसराज को जान से मारने की धमकी देने व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने से वाल्मीकि समाज में रोष बना हुआ है। कहा की यदि जल्द मामले में गंभीरता पूर्वक कार्रवाई नहीं की गई तो मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में किशोर कुमार, सुमित, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।