पन्ना: बड़े दुःख के साथ सूचित करने पड़ रहा है कि गाँधी चौक पुल पर पन्ना में डागौर परिवार स्व श्री महेश डागौर जी की धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम (गुड्डी) डागौर जी का आकस्मिक निधन हो गया । बहुत ही दुःखत घटना दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने चरणों मे स्थान दें एवं इस परिवार व बच्चों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति ॐ अंत्येष्टि का कार्यक्रम दिनाँक 05/10/2024 को समय करीब 12 बजे मुक्तिधाम पन्ना जिला पन्ना में होगा।
शोकाकुल —- डागौर परिवार गाँधी चौक पुल पर पन्ना जिला पन्ना