बरेली: बरेली में वाल्मीकि समाज ने सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप पर भगवान वाल्मीकि की डाकू से तुलना करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस को शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को सपा के जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाल से मिलने पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के जिला अध्यक्ष गोविंद बाबू वाल्मीकि के नेतृत्व में सभी पहुंचे थे।
प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन क्राइम इंस्पेक्टर राहुल को दिया। जिसमें कहा गया कि भगवान वाल्मीकि के प्रकट उत्सव के अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप ने भगवान वाल्मीकि का अपमान करते हुए उन्हें डाकू की संज्ञा दी।
सपा से निष्कासित किया जाए
प्रतिनिधि मंडल ने मांग की, की भगवान वाल्मीकि का अपमान करने वाले सपा जिला अध्यक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। साथ ही सपा उन्हें पार्टी से निष्कासित कर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाए।
प्रतिनिधि मंडल में अतुल वाल्मीकि, चिंकी वाल्मीकि, अजय गौतम, सुमित कठेरिया, राजेश कुमार, चंचल कुमार, विवेक चौधरी, नीरज वाल्मीकि, विजय वाल्मीकि, राजेश कुमार, अरविंद, विशाल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।