पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत किया। बाद में गांव के मुख्य श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार कराया और जगह चिह्नित कर वाल्मीकि समाज के लिए श्मशान घाट बनवाए जाने का आश्वासन दिया। इस पर वाल्मीकि समाज के लोग शांत हो सके।
गांव भैंसी में वाल्मीकि समाज के लोग वर्षों से गांव के समीप स्थित भूमि पर ईंट से बने चबूतरे पर शवों का अंतिम संस्कार करते हैं। उसे वाल्मीकि समाज का श्मशान घाट बताते हैं। उधर, गांव के एक व्यक्ति उक्त भूमि को उनके खेत का हिस्सा बताते हैं। उन्होंने इसको लेकर याचिका दायर की हुई। वहीं, वाल्मीकि समाज श्मशान घाट की भूमि बताकर अधिकारियाें से पक्का श्मशान घाट बनवाने की मांग कर रहे हैं।