Khandwa शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर भगवान श्री वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

खंडवा: शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर भगवान श्री वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर शोभायात्रा खंडवा सर्व वाल्मीक समाज सकलपंच व सर्व वाल्मीकि समाज युवा संगठन के द्वारा अनाज मंडी प्रांगण खंडवा से भव्य शोभायात्रा निकाली गईं।

शोभायात्रा में वाल्मीकि जी के रथ पर समस्त समाजजनों ने महर्षि वाल्मीक के चित्र पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा का शुभारंभ कर यात्रा मंडी प्रांगण से होकर नगर निगम चौराहे होते हुए अंबेडकर चौराहे पर अम्बेडकर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए वाल्मीकि समाज की बस्ती गांधीनगर पर समापन किया गया। शोभायात्रा के मध्य में सामाजिक संगठनों द्वारा सामाजिक संगठनों द्वारा। कुछ तो वर्षा कर स्वागत किया गया है।

सायंकालीन आरती में खंडवा विधायक प्रतिनिधि मुकेश तन्वे द्वारा आरती कर वाल्मीक समाज के युवाओं को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम के अवसर पर सर्ववाल्मीकि समाज उपस्थित रहा। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन विवेक सारसर द्वारा किया गया।

 

Next Post

Indore इंदौर में भी मनाया गया भगवान महर्षि वाल्मीकि का प्रकटोत्सव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हुए शामिल

Thu Oct 17 , 2024
इंदौर(बलराम घारू): आज बड़े ही हर्षोल्लास का दिन है श्री गुरु वाल्मीकि जी का आज जन्म प्रकट उत्सव है जिसमें पधारे हमारे माननीय कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी जी और इंदौर के प्रथम नागरिक श्री पुष्पमित्र भार्गव जी उपस्थित रहे जिनके आगमन से यात्रा को हरी झंडी दी गई ऐसे […]

खबरें और भी हैं...