अमरोहा: गजरौला में नव युवक वाल्मीकि संघ के तत्वाधान में महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा ने लोगों का मन मोह लिया और नगर में उल्लास का माहौल बना दिया। भाजपा नेता विपिन सागर ने शोभायात्रा का शुभारंभ करते हुए इसे फीता काटकर शुरू किया।
शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हुए छह सुंदर झांकियां शामिल थीं। इनमें लव-कुश की झांकी, रामायण की रचना करते महर्षि वाल्मीकि, राधा-कृष्ण का रास, महाकाली का अखाड़ा, बाहुबली हनुमान और मां दुर्गा की झांकियां शामिल थीं। अनुनायी बैंड बाजे की धुन पर लोग नाचते-गाते हुए शोभायात्रा के साथ चल रहे थे, जो कार्यक्रम में रंग भर रहे थे।
शोभायात्रा मोहल्ला प्रेमनगर स्थित कार्यक्रम स्थल से शुरू होकर अग्रसेन बाजार, अवंतिका नगर, इंदिरा चौक और रेलवे स्टेशन तिराहा होते हुए प्रमुख मार्गों पर घूमी और पुनः प्रेमनगर में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान महर्षि वाल्मीकि के प्रति लोगों की आस्था और भक्ति देखने लायक थी।
इस भव्य शोभायात्रा में नव युवक वाल्मीकि संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, प्रबंधक मुकेश कुमार, महामंत्री विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष विशाल कुमार, संतोष कुमार, शिवा कुमार, आशुदीप और संरक्षक मंडल के रामचरन सिंह, दीपक बाबू, सुरील कुमार, मुन्नालाल समेत अन्य कई पदाधिकारी शामिल रहे।