रतलाम: रतलाम में सोमवार को वाल्मीकि समाज वंचित आरक्षण संघर्ष समिति ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जल्द से जल्द लागू किया जाए। जिससे पिछले 70 सालों से वंचित समाज को उसका लाभ मिल सके। इस दौरान वाल्मिक समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। वाल्मिकी समाज की तरफ से बोलते हुए श्रवण कुमार बोयत ने कहा कि उनके समाज के लोग आजादी के बाद से अब तक समाज की मुख्य धारा से कटे हुए हैं।
आजादी के बाद 77 सालों से वंचित जातियां हासिये पर खड़ी है। जिनका समुचित विकास भी नहीं हो पाया है। आज भी समाज की मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पाए हैं। ऐसे लोगों को जो लाभ मिलने का अवसर आया है। वह मिलना चाहिए। जिससे इस समाज के लोगों को शैक्षणिक और नौकरी का लाभ मिल सके। इन लोगों का समुचित विकास हो सके। नारकीय पेशे से मुक्ति मिल सके। गैर बराबरी का दर्द यह समाज झेल रहा है। उससे निजात मिले। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
अनुसूचित जाति वाल्मीकि वंचित समाज आरक्षण संघर्ष समिति जिला रतलाम के बैनर तले यह आरक्षण में ऊप वर्गीकरण को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा १ अगस्त २०२४ को दिए गए ऐतिहासिक फैसले के समर्थन मैं एवं राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही इसे राज्य स्तर पर लागू करने के लिए माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल,मुख्यमंत्री को ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय को दिनांक २१ अक्टूबर २०२४ वार सोमवार को दिया गया।
ज्ञापन मैं समस्त वाल्मीकि समाज से जनसैलाब के रूप में हमारे समाज के सभी प्रतिष्ठित,वरिष्ठ,कनिष्ठ,एवं नारी मातृ शक्ति का योगदान अतुल्य रहा साथ ही समस्त जिला,तहसील एवं ग्रामीणों से पधारे सभी आदरणीय सम्मानित समाजजन बड़ी संख्या में एकत्रित हो कर चिलचिलाती धूप में १किलोमीटर पैदल चल कर सभी गणमान्य वाल्मीकि समाजजन ने ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौंपा l
इसके लिए मैं श्रवण कुमार बोयत हाई कोर्ट एडवोकेट एवम श्रीमति सोनाली बोयत प्राचार्या (निजी स्कूल)रतलाम की ओर से सभी सम्मानित समाजजन को कोटि कोटि हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
रतलाम वाल्मीकि समाज द्वारा एक सोशल मीडिया में इस कार्यक्रम को निरंतर सक्रिय किया गया जिसमें वाल्मीकि सामाजिक बंधुओं ने खुलकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। जिन्हे समाज के भामाशाह की उपाधि दी गई .
समाज के भामाशाह…
1.श्री शिवपाल जी छपरी रतलाम
2.श्री राजेन्द्र कल्यणे जावरा
3.विशाल कण्डारे रतलाम
4.श्री सुनील जी कंडारे जावरा
5श्री.सतीश जी चांवरे रतलाम
6श्री.हितेश रानवे
7.श्री रमेश जी चौहान रतलाम
8.श्री बंटी जी भाटी रतलाम
9.श्री प्रवीण परोचे रतलाम
10.हितेश रानवे
11.श्री प्रदीप जी पंवार
12.श्री विकास रणजीत गिरजे
13.श्री गगन जी छपरी रतलाम
14.श्री निर्मल जी हाडे
15.श्री डॉ.अनिल जी खरे
16.श्री भरत जी निगम
17.श्री नरेंद्र कल्याणे
18.श्री नवीन जी भैरवे
19.श्री ओम साहब बिडवान
20. श्री दिनेश छपरी गांधी जी
21. श्री गौरव सांगते
22. श्री रतन जी राडोदिया
23. श्री विकास रणजीत गिरजे
24.श्री हितेष पैमाल जी द्वारा ज्ञापन हेतु पोस्टर,ताख्तियां का खर्च उठाया गया
25.श्री पुखराज बिडवान, श्री राहुल निंदाने, डॉ.श्री भरत भदरवाल, श्री दीपक गोयर द्वारा ज्ञापन में उपस्थित सभी बंधुओं के चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई है
26.श्री गोल्डी बिडवान
27.श्री विजय कण्डारे भगत
28.श्री के.एल.गौसर
29.श्री श्रवण जी बोयत
30. श्री कपिल बिडवान
31. श्री रामचंद्र वर्मा पटवारी साहब
32. श्री मनोज खरे जी हेड टीसी
34. श्री दीपक जी छपरी
35. श्री मनोहर जी दावरे
36. श्री वरुण बिडवान
37. रवि बिडवान