Rajasthan: भुसावर में वाल्मीकि समाज के युवाओं ने राजस्थान सफाई कर्मचारी के पदों पर वाल्मीकि समाज का अनुभव प्रमाण पत्र हटाए जाने की मांग रखी है। जिसे लेकर पार्षद विकेश वाल्मीकि के नेतृत्व में सीएम के नाम एसडीएम सचिन यादव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार ने नगर पालिका एवं नगर निगम में सफाई कर्मचारी के 23820 पदों पर भर्ती निकाली है। उनमें एक साल का नगर पालिका या नगर निगम में सफाई कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र मांगा है। जबकि वाल्मीकि समाज तो पैदा होते ही झाड़ू पकड़ लेता है। कुछ वाल्मीकि समाज के लोग अन्य दफ्तर जैसे हॉस्पिटल, बैंक, स्कूल, प्राइवेट सेक्टर में सफाई का कार्य करते हैं। वह नगर पालिका या नगर निगम का 1 साल का अनुभव प्रमाण पत्र कहां से बनवाएंगे। ऐसे में वाल्मीकि समाज का सफाई कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र हटाकर जाति प्रमाण पत्र के आधार पर ही भर्ती प्रक्रिया लागू करने की मांग की है।