हरदा: अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम डागौर वाल्मिकी ने हरदा के अजय खरे को संघठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्होंने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष खरे से वाल्मीकि समाज के लोगों की शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने की अपेक्षा की है।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष खरे ने कहा कि प्रदेश संगठन से मिले दायित्व के चलते वह समाजिक एकता और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। समाज के युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार प्रदान करने के लिए प्रयास करेंगे।