नगीना (बिजनौर)। स्कॉर्पियो कार व रोडवेज बस की टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में कार में सवार भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि बाल-बाल बच गए। उन्हें कोई चोट नहीं लगी।
भाजपा की तरफ से मीरापुर उपचुनाव के प्रचार में लगे भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि अपनी स्कॉर्पियो कार से शाम घर वापिस आ रहे थे। जब उनकी कार नगीना में कताई मिल के पास पहुंची तो सामने से आ रही उत्तराखंड के हरिद्वार डिपो की बस ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उधर, रोडवेज चालक बस को लेकर फरार हो गया। संवाद