पीथमपुर में किया सफाईकर्मियों का सम्मान

पीथमपुर: दीपावली के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया ने शहर के वार्ड 15 में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।

नपा उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया ने बताया कि नगर में कार्य करने वाले सफाईकर्मी रात-दिन, धूप-बारिश की परवाह किए बगैर शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए तत्पर रहते हैं और सफाई का कार्य करते हैं। ऐसे में हमारा दायित्व बनाता है कि हम इनका सम्मान करें।

इसी को लेकर नगर पालिका के समस्त सफाई मित्रों का आज इस कार्यक्रम के तहत पुरुषों को पेंट-शर्ट का कपड़ा और महिलाओं को साड़ी और मिष्ठान देकर सभी सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश सेन, डॉ एस आर गोयल, पार्षद महेश पथरिया, पार्षद डॉक्टर राकेश असोलिया, गजानन पथरिया, सुंदर सेठ, भोला काका संजू असोलिया, गणेश मीणा, दीपू असोलिया, लाल शर्मा, सदर मुन्ना वारासी मौजूद रहे।

Next Post

अलवर: वाल्मीकि समाज ने नगर निगम पर किया प्रदर्शन

Wed Oct 30 , 2024
अलवर| वाल्मीकि समाज के लोगों ने सफाई कर्मचारी भर्ती के अनुभव प्रमाणपत्र पर काउंटर साइन के लिए अधिकारी नियुक्त करने की मांग को लेकर सोमवार सुबह नगर निगम पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना था कि सफाई कर्मचारी भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि […]

खबरें और भी हैं...