महिला सशक्तीकरण साक्षरता, शिक्षा, प्रशिक्षण और जागरूकता निर्माण के माध्यम से महिलाओं की स्थिति को बढ़ावा देने में मदद करता है। महिला सशक्तिकरण एक ऐसा आंदोलन है जो पुरुषों और महिलाओं के बीच सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विभाजन को खत्म करने का प्रयास करता है।
इस मौके पर बैठक में विदिशा से कमलेश गदरे सफाई कर्मचारी आंदोलन, उमा जी सफाई कर्मचारी आंदोलन सीहोर, सैलेन्द्र खरे समाज सेवी, सोनाली बोयत रतलाम, कपिल बीड़वान जावरा, समाज की महिलाये सहित बस्ती के कई जागरूक नागरिक उपस्थित थे।