वाल्मीकि समाज की बेटी नंदनी पथरोड का MPPSC में चयन, समाजजन ने किया सम्मान

इंदौर। वाल्मीकि समाज की होनहार बेटी नंदनी पथरोड ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2022 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। नंदनी के पिता अनीश पथरोड वाणिज्य कर विभाग में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज, बाल समाज अधिकारी कर्मचारी संगठन, संस्था बंधन ग्रुप और संस्था दिव्य रोशनी NGO के प्रतिनिधि नंदनी के घर पहुंचे। उन्होंने माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर नंदनी का सम्मान किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अनुसूचित जाति युवजन समाज के प्रदेश महामंत्री ब्रजेश पारोचे ने कहा कि प्रतिभाएं समाज का गौरव होती हैं और उनका सम्मान आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज, परिवार और देश का नाम रोशन किया जा सकता है। नंदनी की यह उपलब्धि पूरे वाल्मीकि समाज के लिए गर्व का विषय है।

Next Post

कोटा: वाल्मीकि महासभा अधिवेशन 12-13 अप्रैल को कोटा में

Wed Apr 9 , 2025
कोटा। वाल्मीकि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 12-13 अप्रैल को रंगबाड़ी रोड स्थित केडीए ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संभागीय बैठक कोटा में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल राजा ने ली। […]

खबरें और भी हैं...