ग्वालियर। मैंने अपने जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा अस्पताल की साफ-सफाई और असहाय मरीजों की सेवा में बिताया है। इस ध्येय के साथ मैंने सदैव अधिक से अधिक काम करने का यत्न किया है कि दूसरों की सेवा से मिलने वाले सुकून का पारिश्रमिक से कोई संबंध नहीं है। आज प्रदेश सरकार की ओर से मुझे जो सम्मान मिला है, उससे काम करने के लिए मेरा मनोबल और बढ़ गया है।
यह कहना था जिला चिकित्सालय मुरार के जच्चाखाना में कार्यरत सफाई मित्र जानकी बाई का। जिला चिकित्सालय में मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 को आयोजित हुए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े एवं जन औषधि केन्द्र के शुभारंभ कार्यक्रम में जब सांसद भारत सिंह कुशवाह ने प्रदेश सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया तो जानकी बाई भावुक हो गईं। वे कहने लगीं कि हमारे बुजुर्गों ने सिखाया था कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। अपने दायित्व का निर्वहन हम उसी भाव से अब तक किए जा रहे हैं।
अशोक कॉलोनी नदीपार टाल मुरार निवासी जानकी बाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए बोलीं कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सफाई मित्रों का मान सम्मान बढ़ाया है। साथ ही काम करने के लिये जरूरी सुविधायें भी सफाई मित्रों को सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है। हम सब सरकार के प्रति आभारी हैं।