HP सरकाघाट (मंडी)। अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक सरकाघाट में हुई। बैठक की अध्यक्षता सरकाघाट खंड के प्रधान अमी चंद और प्रदेश सचिव एनसी भारद्वाज ने की। बैठक में समुदाय की विभिन्न समस्याओं और मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मोर्चा महासचिव के रणजीत सिंह ने कहा कि बैठक में प्रवासी वाल्मीकि समाज के लोगों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जो पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से सरकाघाट में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास यहां के वोटर कार्ड से लेकर अन्य आवश्यक कागजात हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सरकार से हिमाचली प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है।
इस कारण प्रवासी वाल्मीकि सामुदाय के लोगों सरकारी योजनाओं और उनके बच्चों को छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही इस मामले को प्रदेश सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाएगा, ताकि इन लोगों को सरकारी सुविधाओं के लिए प्रमाण पत्र मिल सके।