चंडीगढ़, 20 सितंबर: वाल्मीकि समाज शोभा यात्रा आयोजक कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन समदर्श वैद (जोसेफ) और वाइस चेयरमैन ईश्वर आदि वाल (काली) ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन से भेंटवार्ता की। इस मौके पर पूर्व मेयर व कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजेश कालिया भी उपस्थित थे।
टंडन ने कहा कि किसी भी समाज का उत्थान और विकास तभी होता है जब सभी मिलकर एकसाथ एकजुटता से मिलकर कार्य करें । उन्होंने कहा कि इस कमेटी के सभी पूर्व चेयरमैनों ने भी समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस मौके पर ओम पाल चावर भी उपस्थित थे।