पंजाब: टंडन से मिले वाल्मीकि समाज शोभा यात्रा के चेयरमैन

चंडीगढ़, 20 सितंबर: वाल्मीकि समाज शोभा यात्रा आयोजक कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन समदर्श वैद (जोसेफ) और वाइस चेयरमैन ईश्वर आदि वाल (काली) ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन से भेंटवार्ता की। इस मौके पर पूर्व मेयर व कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजेश कालिया भी उपस्थित थे।

टंडन ने कहा कि किसी भी समाज का उत्थान और विकास तभी होता है जब सभी मिलकर एकसाथ एकजुटता से मिलकर कार्य करें । उन्होंने कहा कि इस कमेटी के सभी पूर्व चेयरमैनों ने भी समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस मौके पर ओम पाल चावर भी उपस्थित थे।

Next Post

उ प्र: शामली वाल्मीकि समाज के लोगों ने चौपाल पर लिखा सारे मकान बिकाऊ हैं...

Fri Sep 20 , 2024
UP चौसाना (शामली)। भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाने से क्षुब्ध होकर चौसाना गांव के वाल्मीकि समाज के लोगों ने पलायन की चेतावनी देने के बाद शुक्रवार की सुबह गांव की चौपाल पर लिख दिया, सामूहिक पलायन, सारे मकान बिकाऊ है। जिस पर प्रशासन में खलबली मच गई। […]

खबरें और भी हैं...