शामली: भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद झंझोट के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के लोगों ने ईओ ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने संविदा एवं ठेका सफाईकर्मियों को रविवार का अवकाश देनेकी मांग की।
शुक्रवार को ईओ रामेन्द्र सिंह को दिए ज्ञापन में कहा कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजना पंवार शामली नगर पालिका परिषद मेंसफाई कर्मचारी यो की समस्या को सुननेके लिए पहुंची थी। जिसमें वाल्मीकि समाज के लोगों नेउनके सामने अपन ईओ सेभी साप्ताहिक पूर्णअवकाश दिलाये जानेके एवं हटाए हुए कर्मचारियों को दोबारा सेवा मेंलिए जाने की मांग की।
इस अवसर पर अरविंद झंझोट, सलेक चंद, देवेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अरुण झंझोट, सुनीता वाल्मीकि, सुशील कुमार, मुकेश कुमार, अरुण झंझोट, सुनीता वाल्मीकि, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।