मप्र-नीमच: श्रीमति शकून देवी पंवार का निधन, उठावना सोमवार को

मप्र-नीमच: मप्र-नीमच: हरिशंकर गोयल (महंत एवं भजन गायक चित्तौडग़ढ़, एवं उपाध्यक्ष अ.भा. बन्धन वाल्मीकि सोश्यल एवं वेलफेयर सोसायटी), के बड़े पिताजी देवीलाल गोयल की पुत्री श्रीमति शकून देवी पति जंगू राम जी पंवार निवासी हरसोल, जिला नीमच का आज दिनांक 21/9/2024 को स्वर्गवास हो गया। जिनका अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट किया गया। उनका (तीसरा ) उठावना की धुप सोमवार 23/9/2024 को है।

निवेदक
अशोक कुमार, हरिशंकर, राकेश कुमार गोयल
एवं समस्त गोयल परिवार

शोकाकुल
जंगू राम जी, राहुल
पंवार एवं समस्त पंवार परिवार
हरसोल जिला नीमच

Next Post

उत्तराखंड: ऊधम सिंह में नगर वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह समिति के रवि बेदी बने अध्यक्ष

Sat Sep 21 , 2024
उत्तराखंड: काशीपुर। वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह समिति की बैठक में समिति का गठन किया गया। मोहल्ला महेशपुरा स्थित वाल्मीकि सभा भवन में बैठक की अध्यक्षता प्रेम कठैर व संचालन महेश वरदान ने किया। इस दौरान सर्वसम्मति से रवि बेदी को वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह समिति-2024 का अध्यक्ष मनोनीत कर उन्हें […]

खबरें और भी हैं...