उत्तराखंड: काशीपुर। वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह समिति की बैठक में समिति का गठन किया गया। मोहल्ला महेशपुरा स्थित वाल्मीकि सभा भवन में बैठक की अध्यक्षता प्रेम कठैर व संचालन महेश वरदान ने किया। इस दौरान सर्वसम्मति से रवि बेदी को वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह समिति-2024 का अध्यक्ष मनोनीत कर उन्हें कमेटी गठन करने का अधिकार दिया गया।
कमेटी अध्यक्ष ने उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य हर्ष रत्नाकर को उपाध्यक्ष, महेश वरदान को सचिव, नरेश पहलवान को उप सचिव, राजेश सौदा को कोषाध्यक्ष व हिमांशु गौरव को उप कोषाध्यक्ष मनोनीत किया।
बैठक में तय हुआ गठित कमेटी अगले पांच वर्ष तक काम करेगी। 17-18 अक्तूबर को वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। यहां पर सरपंच डीपी रत्नाकर, महेंद्र बेदी, जितेंद्र देवांतक, महेश वरदान, आरबी सिंह, हरकेश चौधरी, सुमित सौदा, राजीव कुमार, विनय चौधरी, अमित टांक, अजय बन्नू आदि मौजूद रहे।