शामली। शहर के मोहल्ला नंदू प्रसाद निवासी सुरक्षा गार्ड सुंदरम की हत्या के मामले में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट वाल्मीकि समाज ने आंदोलन की चेतावनी दी है। समाज के लोगों ने कहा कि पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रही है और इस केस का सही खुलासा न करके इसे दबाने में लगी है। मृतक के बड़े भाई ने कहा कि अगर न्याय नही मिला तो वह अपनी जान दे देगा।
24 वर्यीय सुंदरम जिला मुजफ्फरनगर के लालूखेड़ी में बैंक के एटीएम पर सुरक्षा गार्ड था। 13 सितंबर की शाम को वह घर से अपनी ड्यूटी पर बाइक से गया था। अगले दिन सुबह उसका शव बाबरी थानाक्षेत्र में गांव आदमपुर व भाजू के बीच में सड़क किनारे पड़ा मिला था। मृतक के बड़े भाई शिवम की तहरीर पर बाबरी थाने पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने चार दिन पहले नामजद आरोपी कैंटीन संचालक अमित निवासी गांव भौराकलां को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
रविवार दोपहर को नगरपालिका सभागार में वाल्मीकि समाज की सभा हुई। सभा में समाज के लोगों ने कहा कि सुंदरम की हत्या का पुलिस ने सही खुलासा नहीं किया है। पुलिस परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दिखा रही है और गुमराह कर घटना को दबाने में लगी है। उन्होंने युवक की हत्या में एक से ज्यादा लोगों के होने की आशंका जताई। बैठक में मौजूद मृतक के भाई शिवम ने कहा कि उसके भाई की हत्या में न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगा।
चेतावनी दी कि अगर इस केस का पुलिस ने सही खुलासा नहीं किया तो वाल्मीकि समाज आंदोलन करने को मजबूर होगा। सभा में घनश्याम पारचा, प्रदीप मायूस, राजन पाहिवाल, नरेश कुमार, देवेंद्र, बादल गौतम, अरविंद, शिवम, योगेश उर्फ मन्नू और अमित आदि मौजूद रहे।
हत्याकांड का आरोपी कैंटीन संचालक गिरफ्तार
इधर बाबरी थानाक्षेत्र में बैंक एटीएम के सुरक्षा गार्ड की पांच दिन पहले हत्या करने के आरोप में कैंटीन संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया।