अयोध्या। विहिप केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय सामाजिक समरस्ता विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख देव जी भाई ने रविवार
को यहां कहा कि सामाजिक समरस्ता विभाग द्वारा वाल्मीकि जयंती पर 17 अक्तूबर को देश के दस हजार स्थानों पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
उन्होंने कहा कि समाज से ऊंच- नीच व अपृश्यता के कुंठित भाव को समाप्त करनेके लिये व्यापक जनजागरण की जरूरत है। वह कारसेवक पुरम् में अवध प्रांत के दो दिवसीय सामाजिक समरस्ता विभाग के वर्ग में समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक सभी दस हजार स्थानो पर ‘अपृश्यता मुक्त भारत व समरसता युक्त भारत’ के संकल्प को चरितार्थ करते हुए तीन दिनो तक सहभोज, कन्या पूजन, समरसता यज्ञ एवं समरसता गोष्ठियां का आयोजन किए जानेका निर्णय लिया गया है।
उन्होंनेकहा कि संत महापुरुषों को किसी एक जाति में नही रखा जा सकता है। जिनके व्यक्तित्व व कृतित्व की सद प्रेरणा से समाज अपनेजीवन मूल्यों के प्रति सदैव प्रेरित होता है। उन्होंनेबताया कि विहिप की स्थापना ही सामाजिक धार्मिक और हिंदुत्व के संवर्द्धन के लिये हुई है।
हम अपने इस पवित्र लक्ष्य के प्रति जागरूक और निष्ठावान है। विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि अक्टूबर माह में होने वाला कार्यक्रम देश मेंव्यापक संदेश देनेवाला होगा। इसकी तैयारी प्रारंभ हो गयी है। अवध प्रांत के वर्ग में पच्चीस जिलों के पदाधिकारी सम्मलित हुए।