रोहतक(हरियाणा)। भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला स्तरीय बैठक हुई। महात्मा सदानाथ वाल्मीकि छात्रावास पहाड़ा मोहल्ले में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता वाल्मीकि प्रकट उत्सव कमेटी के अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर वाल्मीकि ने की। उन्होंने प्रबुद्ध प्रमुख लोगों का आभार जताया। उत्सव के संचालन के लिए 51 सदस्यों की कमेटी का गठन किया।
इस मौके पर चौ. जगदीश चंद्र, चौ. दीनदयाल, चौ. शिवचरन पंवार, चौ. देशराज, चौ. रनबीर भगत, चौ. सोहनलाल राणा, चौ. राजेश बागड़ी, चौ. जितेंद्र बिड़लान, सत्यवान सत्य, अशोक थोरिया, संजय बिड़लान, राजेश बोहत, सतीश बिड़लान, डॉ. सूरज लोहट, दिनेश कांगड़ा, रमन पंवार एवं नरेश बागड़ी निगाना आदि मौजूद रहे।