मध्यप्रदेश: रितेश श्रवण राष्ट्रिय सफाई कर्मचारी महासंघ के मप्र के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

मध्यप्रदेश: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के संस्थापक एवं राष्ट्रिय अध्यक्ष बबलू चौधरी(टाइगर) के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र घारू की अनुशंसा पर राष्ट्रिय महासचिव किशोर सारसर ने रितेश श्रवण को संपूर्ण मध्य प्रदेश का कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रितेश श्रवण की इस नियुक्ति पर सफाई कर्मचरियों में हर्ष व्याप्त है और उन्होंने श्री श्रवण को इस नियुक्ति पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Next Post

मध्यप्रदेश: श्री विकास अमरवाड का आकस्मिक निधन

Tue Sep 24 , 2024
इंदौर: अत्यंत दुख के साथ सूचित करने मे आता हे की, सकल छावनी पंचायत के वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय गरीब दास जी अमरवाड के पौत्र, एवं महबूब जी अमरवाड के छोटे पुत्र,अशोक जी अमरवाड, प्रहलाद जी अमरवाड के भतीजे, एवं संजय अमरवाड के छोटे भाई , विकास अमरवाड का आज 24/09/2024 […]

खबरें और भी हैं...