लखनऊ, 24 सितम्बर। वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में डीपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि क्रिकेट टूर्नामेंटमें में पहले मैच में केजीएमयू क्लब ने मैन ऑफ द मैच आशीष वाल्मीकि के तूफानी शतक से बदौलत सुपर किंग्स को 78 रन से हराया। चौक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबलों में दिन के दूसरे मैच में टाइगर क्लब ने खदरा इलेवन को तीन विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी, महामंत्री आशीष घावरी, सह संयोजक प्रवीण घावरी, सदस्य राहुल राजन व शैलेश घावरी हित रवि कोतवाल, अहाना घावरी, अनि का घावरी, नीशू व अनंत देव घावरी भी मौजूद थे।