चित्रकूट: डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने महर्षि वाल्मीकि आश्रम लालापुर में कराए जा रहेपर्यटन विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें डीएफओ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वाल्मीकि आश्रम में पर्यटन विकास में प्रथम फेज मेंदो गेट निर्माण, शेड, सीढ़ियों का निर्माण, वाटर टैंक, रेलिंग, शौचालय, यात्री शेड, बेंचेज, लाइटिंग आदि का कार्य कराया गया है।
डीएम नेडीएफओ से कहा कि महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति के सामनेजो पौधा लगाए गए हैं उनको दूसरे स्थान पर लगाकर पेंटिंग कराएं। मूर्ति में लाइटिंग के शेष कार्य को पूरा कराएं।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव से कहा कि असावर माता मंदिर की जो सीढीओ का कार्यशेष है, उसमें देख लेंकि कितनी जमीन लगेगी। जिससे अन्य जगह वन विभाग को भूमि उपलब्ध कराई जा सके। कहा कि ऊपर शौचालय, यूरिनल, प्रकाश व्यवस्था को भी फेज टू मेंलिया जाए।
इसके बाद डीएम नेपर्यटन सुविधा केंद्र व सांस्कृतिक भवन निर्माण का भी निरीक्षण किया। जिसमें कार्य दाई संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारियों नेबताया कि दोनों कार्यों मेंरिटेनिंग वॉल का कार्य पूरा हो गया है। पर्यटन सुविधा केंद्र मेंछत पड़ गई है, शेष कार्यचल रहा है। सांस्कृतिक भवन में छत पड़ रही है।