पंजाब:राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ का अभिनंदन समारोह 28 सितंबर को

लुधियाना: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ का अभिनंदन समारोह 28 सितंबर को लुधियाना में आयोजित किया गया है। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रिय महासचिव किशोर सारसर ने बताया कि राष्ट्रिय अध्यक्ष बबलू चौधरी(टाइगर) की अध्यक्षता एवं विक्की सहोता,प्रदेश अध्यक्ष, शिव सोनी मुख्य सलाहकार की उपस्तिथि में नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी का अभिनंदन किया जाएगा।

कार्यक्रम सर्किट हॉउस, फिरोजपुर रोड, लुधियाना में दोपहर 1 बजे आरम्भ होगा। श्री सारसर इस समारोह में मध्य प्रदेश (खंडवा) से शामिल होंगे। उन्होंने संगठन के समस्त पदाधिकारियों,सदस्यों से एवं सफाई कर्मचारियों से शामिल होने की अपील की है।

Next Post

रतलाम: श्री आकाश वेद का आकस्मिक निधन

Thu Sep 26 , 2024
रतलाम: अंत दुख के साथ सूचित किया जाता है देवीलाल जी वेद पुत्र आकाश उर्फ छोटू वेद का दिनांक को 26/9/2024/आकस्मिक निधन हो गया जिनकी शव यात्रा दिनांक 27/9/2024 दोपहर 12:00 बजे सिलौटों का वास हरिजन बस्ती से त्रिवेणी मुक्तिधाम जावेगी। देखा गया... 2,494

खबरें और भी हैं...