अलीगढ़ में वाल्मीकि शोभायात्रा 17 अक्टूबर को निकलेगी। शोभायात्रा में 101 झाकियां और 31 बैंड होंगे। कमेटी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह, बुजुर्ग सम्मान, स्कूली बच्चों को पाठन सामग्री, पौधरोपण, फल वितरण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, भोजन वितरण, प्रतियोगिता वाहन रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।
महर्षि वाल्मीकि शोभा यात्रा कमेटी द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश राज जीवन ने बताया कि 17 अक्टूबर को भव्य वाल्मीकि शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में 101 मनमोहक झांकियां और बाहर से आने वाले 31 बैंड आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश राज जीवन कहा कि 17 सितंबर से अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह, बुजुर्ग सम्मान, स्कूली बच्चों को पाठन सामग्री, पौधरोपण, फल वितरण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, भोजन वितरण, प्रतियोगिता वाहन रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।
इस मौके पर अध्यक्ष सुनील चौहान, कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद कुक्कू, मुख्य महामंत्री विकास चेतन, महामंत्री हरिकिशन चौहान, मेला इंचार्ज महेंद्र राठौर, प्रशासनिक संगठन मंत्री राज कुमार पंछी, शिशु पाल वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।