वाल्मीकी समाज के लोगों ने बसपा प्रमुख मायावती का फूंका पुतला

उचाना। पुरानी अनाज मंडी में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अति दलितों को अलग आरक्षण दिए जाने के विरोध में भारत बंद का समर्थन करने से नाराज वाल्मीकि समाज ने बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ वीरवार को प्रदर्शन कर पुतला फूंका। काला वाल्मीकि के नेतृत्व में अनाज मंडी में वाल्मीकि समाज के लोग एकत्र हुए। जहां से रैली निकाल रेलवे रोड पुरानी अनाज मार्ग पर बसपा सुप्रीमो मायावती का पुतला फूंका।

इस दौरान काला वाल्मीकि ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अति दलितों को मिलने वाले अलग आरक्षण का विरोध करने वाले नेता कभी भी अति दलितों के हितैषी नहीं हो सकते। आजादी से अब तक दलितों के आरक्षण की भारत बंद का समर्थन करने वाला समाज व इनके नेता मलाई खाते आ रहे हैं।

दलितों में अति दलित वाल्मीकि व आदि जातियों को कुछ नहीं मिल पाया। वर्षों की लड़ाई लड़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अति दलितों के पक्ष में फैसला दिया तो इन दलित नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। इस मौके मुख्य रुप से बिट्टू, सजय, शुभम, सदीप, संजय भी मौजूद रहे।

Next Post

रामपुर: भावाधस ने बसपा प्रमुख का फूंका पुतला

Sat Sep 28 , 2024
रामपुर: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अति दलितों को अलग आरक्षण दिए जानेके विरोध मेंभारत बंद का समर्थन करने से नाराज भावाधस के नेतृत्व मेंवाल्मीकि समाज नेबसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन कर पुतला फूंका। 21 अगस्त 2024 बुधवार को नगर पंचायत नरपत नगर परिसर में भावाधस […]

खबरें और भी हैं...