रामपुर: भावाधस ने बसपा प्रमुख का फूंका पुतला

रामपुर: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अति दलितों को अलग आरक्षण दिए जानेके विरोध मेंभारत बंद का समर्थन करने से नाराज भावाधस के नेतृत्व मेंवाल्मीकि समाज नेबसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन कर पुतला फूंका। 21 अगस्त 2024 बुधवार को नगर पंचायत नरपत नगर परिसर में भावाधस के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दीप सिंह राही के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के लोग एकत्र हुए। जहां से रैली निकाल रामपुर बाजपुर मार्ग पर बसपा सुप्रीमो मायावती का पुतला फूंका।

इस दौरान भावाधस के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दीप सिंह राही ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अति दलितों को मिलने वालें अलग आरक्षण का विरोध करन वाले नेता कभी भी अति दलितों के हितैषी नहीं हो सकते है। क्योंकि आजादी से अब तक दलितों के आरक्षण की भारत बन्द का समर्थन करने वाला समाज व इनके नेता मलाई खातेआ रहे है। दलितों में अति दलित वाल्मीकि, नट कंजर, हेला, धानुक, खटीक आदि जातियों को कुछ नहीं मिल पाया। वर्षों की लड़ाई लड़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अति दलितों के पक्ष मे फैसला दिया तों इन दलित नेताओ के पेट में दर्द हो रहा है। जब तक अति दलितों का अलग आरक्षण लागू नहीं हो जाता वह अपना आन्दोलन जारी रखेंगे।

भावाधस के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप राजहंस, राजूवाल्मीकि, अजय कुमार, भूरा, सोनू, आशीष, सचिन,संजय, विनोद, रावत वाल्मीकि, राकेश कुमार, विकास, कपिल वाल्मीकि एडवोकेट, सुनील वाल्मीकि, सर्वेश वाल्मीकि, महेंद्र दीवान, जोनू, रानी देवी, प्रियंका, रिंकी, गुड़िगु या, सुमन देवी, बवीता, अनीता आदि मौजूद रहे।

Next Post

आंध्र प्रदेश में पहला वाल्मीकि अनुसंधान केंद्र खुला

Sat Sep 28 , 2024
VIZIANAGARAM: तिरुपति में राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सहयोग से विजयनगरम में स्थापित पहला वाल्मीकि शोध केंद्र गुरुवार को उद्घाटन के लिए तैयार है। भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू रामनारायणम-श्री मद्रामयण प्रांगणम में स्थित वाल्मीकि शोध केंद्र और वाल्मीकि रामायण पर तीन दिवसीय मेगा कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। रामनारायणम-श्री […]

खबरें और भी हैं...