इसके बाद मौजूद सभी महिला और पुरुष ने स्मारक के आसपास झाड़ू लगाकर सफाई की और स्वच्छता पखवाड़ा मनाया। इस अवसर पर इंदुबाला बिलरवान, श्यामलाल बिडवाल, नरेंद्र तंवर, कन्हैयालाल तंवर, महेश कुमार नरवाल, मनोहर डूलगज, जवाहरलाल गोरे, अर्जुन सिंह नरवाल, विजय मेहरोले, जगदीश चौहान, सरवन नरवाल, हेमराज नरवाल, राम नरवाल, भवानी नरवाल, पूजा नरवाल, राहुल नरवाल, अनिल धोलपुरे सहित बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज जन उपस्थित रहे ।
आगर मालवा: सफाई कामगारों और वाल्मीकि समाज ने मनाई गांधी जयंती
आगर मालवा: जिला मुख्यालय पर आज बुधवार को 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका सफाई कामगार और वाल्मीकि समाज ने चल समारोह निकाला। यह विजय स्तंभ चौराहे से शुरू होकर नई नगर पालिका, हॉस्पिटल चौराहा, हाटपुरा, बड़ा बाजार, सरकार वाड़ा, छोटा बाजार, कटन, छावनी झंडा चौक और छावनी नाका होते हुए गांधी उपवन पहुंचा, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक पर पुष्प अर्पित किए गए।