हाथरस: वाल्मीकि के परिवार को घोषित सहायता राशि, सरकारी नौकरी दिलाए जानेकी मांग

हाथरस: थाना चंदपा के एक गांव मेंचार वर्ष पहले 14 सितंबर को वाल्मीकि समाज की युवती के सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर
दी गई थी। तब सरकार ने सरकारी सहायता की घोषणा की थी, जो अभी तक नहीं मिली है। महादलित परिसंघ नेराष्ट्रपति सेघोषित
सरकारी सहायता दिलाए जानेकी मांग की है।

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर बताया है कि युवती के साथ 14 सितंबर को सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई थी। युवती के परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय है। सरकार द्वारा उनके परिवार के लिए जो सहायता राशि की घोषणा की गई थी।

चार वर्ष से परिजन अपने ही घर में तथाकथित पुलिस अभिरक्षा मेअसुरक्षित एवं नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। मांग
की गई  हैकि पीड़ित परिवार इस कही अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर विस्थापित कराया जाए। सरकार द्वारा घोषित सहायता राशि,
सरकारी नौकरी और अन्य शहर मेंआवास जल्द से जल्द उनके परिवार को उपलब्ध कराया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों मेंसुभाष
बाल्मीकि, संजय कुमार विल्लू समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

 

Next Post

करनपुर: नौ देवी यात्रा के लिए वाल्मीकि समाज का 31 सदस्यीय युवा दल रवाना

Thu Oct 3 , 2024
करनपुर: विश्व में शांति के संदेश के साथ वाल्मीकि समाज के 31 युवक 18 वीं नौ देवी यात्रा के लिए गुरुवार को बाल्मिकी मंदिर करनपुर से दोपहिया वाहनों पर रवाना हुए। दल को क्षेत्रवासियों ने मिष्ठान एवं फूल मालाओं के साथ शुभ कामनाएं दी। इस पूरे नवरात्र में दल नौ […]

खबरें और भी हैं...