करनपुर: विश्व में शांति के संदेश के साथ वाल्मीकि समाज के 31 युवक 18 वीं नौ देवी यात्रा के लिए गुरुवार को बाल्मिकी मंदिर करनपुर से
दोपहिया वाहनों पर रवाना हुए। दल को क्षेत्रवासियों ने मिष्ठान एवं फूल मालाओं के साथ शुभ कामनाएं दी।
इस पूरे नवरात्र में दल नौ देवी यात्रा मेंनैना देवी, ज्वाला, कोल कंडोली, कांगड़ा, चामुंडा एवं वैष्णो देवी सहित नौ देवी की यात्रा करेगा। नवरात्रों के अंतिम दिन यात्रा में शामिल युवक वापस पहुंचेंगे। यात्रा में सोनूवंश, अनूप अंकुश, सुमित ,आशीष,विष्णु, राजकुमार, आशीष, विष्णु
,राजकुमार, यश ,विवेक ,दीपक, गौरव ,यश ,विवेक, दीपक, गौरव, रवि ,राजा, रामबाबू, सुमित, बबलू, शिबूआदि शामिल हैं।
इस अवसर पर भाजपा के करणपुर मंडल अध्यक्ष राहुल लारा, उपाध्यक्ष कुलवंत सूद,संजय सिंधु, अनिल कुमार, विनोद घांघट, रिंकु सोनकर, परविंदर व अमन आर्य सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित है l सभी ने श्रद्धालुओं को फूल माला पहनकर एवं ढोल व भजन कीर्तन के साथ शुभकामनाएं दी l