राजस्थान-भीलवाड़ा। अत्यंत गहरें दुख के साथ आपको सूचित किया जाता है कि शाहपुरा हालमुकाम भीलवाड़ा निवासी श्री शिवचरण जी घुसर व शंकर जी घुसर के पिता श्री रामस्वरूप जी घुसर( उम्र लगभग 80 वर्ष ) का आज दिनांक :- 18 / 09 /2024 बुधवार को देवलोक गमन हो गया है!
जिनका दाहसंस्कार 18 / 09 /2024 को भीलवाड़ा शमशान घाट मे किया जायेगा सौ आप सभी को सूचित हो !
शोकाकुल परिवार
गोपाल जी घुसर शाहपुरा (भाई),शिवचरण घुसर, शंकर लाल घुसर(पुत्र), दिनेश धुसर,रमेशचन्द्र घुसर(भतीजे), अक्षय घुसर ,रोहित घुसर, अजयराज, अमनराज, गौरव राज, हर्षित राज (पौत्र) परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करतें है कि श्री रामस्वरूप जी घुसर के पार्थिव शरीर को छोड़कर जाने वाली पुण्य जीवात्मा को अपनी शरण मे लेकर मोक्षप्राप्ति करावें व पीछे छोड़ गए परिवार रिश्तेदारों को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें !