इंदौर: इंदौर के विधानसभा -3 के वार्ड 62 में लोहा मंडी की सफाईकर्मी कीर्ति बोयत क्षेत्र में कार्य पर पहुंची थी। इस बीच जूनी इंदौर इलाके में रेल पटरी पार करने की कोशिश में वे ट्रेन की चपेट में आ गई। उनके पैर एवं शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है। उनका इलाज पास के सुयोग हॉस्पिटल में उन्हें इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। तथा घटना की जानकारी निगम के अधिकारीयों को दी।
इधर कर्मचारी कामगार संघ के संयोजक महेश गौहर ने बताया की घटना के समय कीर्ति बोयत ड्यूटी पर थी इसीलिए निगम को उनके इलाज का सारा खर्च उठाना चाहिए उन्होंने स्वास्थ्य लाभ के दौरान उनकी हाजरी भी सहानुभूति पूर्वक लगाना की मांग की।