हरियाणा: हरियाणा की नयी सरकार अब महर्षि वाल्मीकि जयंती के दिन शपथ ग्रहण करेगी। यह तीसरी बार है कि इस महत्वपूर्ण समारोह की तारीख बदली गई है। पहले यह समारोह 15 अक्तूबर को होना था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे के कारण अब इसे 17 अक्तूबर को आयोजित किया जा रहा है।
शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में होगा, जिसे भव्य रूप से सजाने की तैयारियां जोरों पर हैं। परेड ग्राउंड और आसपास की सड़कों को ठीक किया जा रहा है और समारोह स्थल के आसपास स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।
यह दूसरा अवसर है, जब भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन से बाहर हो रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में शपथ ली थी। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनने जा रही नयी सरकार में 10 से 12 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी।