Chandigar: भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा को लेकर पोस्टर जारी

चंडीगढ। सोमवार को इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 राम दरबार चंडीगढ़ में एक नीजी होटल में भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजन कमेटी द्वारा एक प्रेस वार्ता बुलाई गई। इसमें भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी के नवनिर्वाचित चेयरमैन समदर्श वैद्य जोसेफ और उप चेयरमैन ईश्वर आदिवाल काली व उनकी टीम के धर्मगुरु स्वामी चंद्रपाल अनार्य भावाधस भारत के अलावा कई गणमान्य उपस्थित रहे। इस 17 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जी के पवन प्रकट दिवस के अवसर पर आयोजित की गई 13 अक्टूबर 2024 को भव्य शोभायात्रा का पोस्टर जारी किया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा के महासचिव ओमपाल चंवर, पूर्व मेयर हरफूल चंद कल्याण, पूर्व मेयर राजेश कालिया सहित समाज के गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर शोभा यात्रा को लेकर अपनी रणनीति की जानकारी दी।

इस पोस्टर के माध्यम से सभी कॉलोनीयों वासियों, शहरवासियों व सभी धर्म प्रेमियों को सूचित किया गया है कि 13 अक्टूबर को भव्य शोभायात्रा का जो आयोजन किया जा रहा है। आगामी शोभायात्रा का पूरा कार्यक्रम व गणमान्य व्यक्तियों, सहयोगी व संघ, संगठन, संस्थाओं का विवरण इस पोस्टर में दिया गया है। साथ ही इस प्रेस वार्ता के माध्यम से सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन किया है कि भगवान वाल्मीकि जी के लिए अपने भक्ति भाव को प्रकट करने हेतु इस ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा में शामिल हो।

2024 की इस ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा में अनेकों प्रकार की सुंदर झांकियां व अनेकों बैंड, ढोलो और नगाडों से भगवान वाल्मीकि जी का गुणगान किया जाएगा। धर्म गुरुओं के गौरवमई उपस्थिति में कार्यक्रम का सम्मापन होगा । भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा का आरंभ मलोया भगवान वाल्मीकि मंदिर से किया जाएगा और यह सेक्टर 38 व डडडूमाजरा से होत हुए सैक्टर 25 लाइट प्वाइंट से होती हुई सेक्टर 24 लाइट प्वाइंट, सेक्टर 23 लाइट पॉइंट्स से होते ही इनर मार्केट सेक्टर 22, 21, 20 लाइट प्वाइंट से सेक्टर 32 को होते हुए सेक्टर 31 से होते हुए राम दरबार में विशाल जनसमूह में परिवर्तित हो जाएगी। सभी से निवेदन है कि इस ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा का हिस्सा बने व भगवान वाल्मीकि जी के चरणों में अपने भक्ति भाव को अर्पित करें धन्यवाद। chandigar

Next Post

रतलाम: श्री दिनेश मल्होत्रा के पुत्र आर्यन मल्होत्रा का आकस्मिक निधन

Sun Oct 13 , 2024
रतलाम: अत्यंत ही गहरे दुःख के साथ सूचित किया जाता हैं की दिनेश मल्होत्रा के पुत्र आर्यन मल्होत्रा का आज दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को आकस्मिक देवलोकगमन हो गया हैं जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3:00 बजे विनोबा नगर मुक्तिधाम पर किया जावेगा निवास स्थान […]

खबरें और भी हैं...