सारंगपुर: वाल्मीकि समाज के जगदीश भैरवे सीएमएओ धामनोद व दीपक रानवे सीएमएचओ पचोर का सम्मान

सारंगपुर। वाल्मीकि नवदुर्गा उत्सव समिति वार्ड 9 में मंत्री गौतम टेटवाल द्वारा माता रानी की आरती कर वाल्मीकि समाज का नाम रोशन करने वाले समाज के जगदीश भैरवे सीएमएओ धामनोद व दीपक रानवे सीएमएचओ पचोर का सम्मान किया।

पढ़ाई के क्षेत्र में उच्च अंक प्राप्त करने वाले समाज के छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नीलेश वर्मा, पार्षद कमल शर्मा, कुलदीप राठौर, सुनील बागवान आदि उपस्थित थे।

RAJGARH

Next Post

Khandwa: खंडवा में शरद पूर्णिमा के दिन मनाई जाएगी वाल्मीकि जयंती

Tue Oct 15 , 2024
खंडवा: खंडवा सकल पंच वाल्मीक समाज व समस्त वाल्मीकि समाज युवा शक्ति के नेतृत्व में युवाओं के बैठक रखी गई। जिस बैठक में सभी वाल्मीक समाज के युवाओं द्वारा यह तय किया गया शरद पूर्णिमा के दिन वाल्मीकि समाज के आराध्य देव भगवान श्री वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी । इस […]

खबरें और भी हैं...