राजस्थान(प्रतापगढ़): 17 सितंबर 2024 को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने झुंझुनूं में स्वच्छ राजस्थान अभियान की शुरुआत की। लाइव शुभारंभ के दौरान उन्होंने अलग-अलग विषयों को लेकर कार्यक्रम में शामिल लोगों से बात की। उप राष्ट्रपति ने प्रतापगढ़ नगर परिषद् के सफाई मित्र तरुण दावरे से बात करते हुए कहा- आपका काम गांधीजी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूर्ण आहुति देने जैसा है। आप लगे रहे। मैं आपको और आपके साथियों को देश की संसद देखने के लिए आमंत्रित करता हूं। इस दौरान आप मेरे मेहमान होंगे।
आपके जिला प्रशासन से मेरा ऑफिस आज ही संपर्क करेगा। अपने साथियों का चयन कीजिए, मैं आपका दिल्ली में स्वागत करूंगा।
उप राष्ट्रपति ने तरुण दावरे की बेटी पूर्वा से भी बातचीत की। पढ़ाई के बारे में पूछा। पूर्वा ने कहा- मेरे पापा आपसे बात कर रहे हैं, यह हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमें गर्व हो रहा है।
इस पर उप राष्ट्रपति ने कहा- आपसे बात कर मेरा बचपन याद आ गया। आपको भी स्पेशल आमंत्रण है। आपकी व्यवस्था मेरा ऑफिस करेगा। वहां हम चर्चा करेंगे।