न्याय की देवी अब देख ससकती है! आंखों की पट्टी हटी,कानून अब अंधा नहीं रहा

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पहल पर न्याय की देवी की मूर्ति की आंखें खुल गईं और हाथ में तलवार की जगह संविधान ने ले ली है। यह कानून को सर्वद्रष्टा बताने की कोशिश है। सही है। लेकिन क्या मूर्ति की आंखों से पट्टी हटा देने का रत्ती भर भी असर कानूनी प्रक्रिया पर पड़ने वाला है? मौजूदा परिस्थितियों में यह सवाल ही बेमानी है। जब लोगों में आम धारणा हो कि थाना-पुलिस और कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगा तो जिंदगी तबाह हो जाएगी, तब मूर्ति की आंखों से पट्टी हटाकर भला क्या सुधर जाना है? न्याय की देवी को सच में आंखें देनी हैं तो आमूल-चूल परिवर्तन की जरूरत होगी। यह तो चीफ जस्टिस भी जानते हैं।

बता दें कि नई मूर्ति सुप्रीम कोर्ट के जजों की लाइब्रेरी में लगाई गई है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने खुद इस मूर्ति को बनाने का आदेश दिया थागौरतलब है कि इस मूर्ति में दिखाया गया अंधा कानून और सजा के प्रतीक आज के समय के हिसाब से नहीं थेइसीलिए ये बदलाव किए गएऐसे में सवाल ये उठता है कि भारत का कानून अंधा क्यों कहा जाता हैऔर पहले न्याय की देवी की आंखों पर पट्टी क्यों लगाई गई थीचलिए जानते हैं.

क्यों लगाई गई थी न्याय की देवी की आंखों पर पट्टी?

न्याय के देवी की आंखों पर पहले पट्टी लगी हुई थीजिसका मतलब ये था कि कानून सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करता हैइसके साथ ही न्याय की देवी के हाथों में तलवार थीजो ये बताता था कि कानून के पास ताकत हैवो गलत करने वालों को सजा दे सकता हैहालांकि नई मूर्ति में एक चीज हो जिसे नहीं बदला गया है और वो है तराजूनई मूर्ति के हाथ में अब भी तराजू रखा गया हैये बताता है कि न्यायलय किसी भी मामले में दोनों पक्षों की बात सुनकर ही फैसला लेता हैयानी तराजू संतुलन का प्रतीक है.

अंधा क्यों कहा जाता है भारत का कानून?

भारत में न्याय की देवी के आंखों में पट्टी थीकई लोग इसका मतलब ये निकालते थे कि भारत का कानून अंधा हैजबकि इस पट्टी का मतलब था कि किसी को बिना देखे न्याय करनायानी जब किसी को देखकर न्याय किया जाता है तो उसे कई बार एक पक्ष में समझा जा सकता हैजबिक आंखों पर पट्टी बंधे होने का मतलब ये था कि न्याय की देवी हमेशा निष्पक्ष होकर न्याय करती हैंइस तरह जस्टिस की मूर्ति हमें ये याद दिलाती हैं कि सच्चा न्याय निष्पक्ष और बिना किसी भेदभाल के करना चाहिए.

Next Post

मंडीदीप में वाल्मीकि जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा: लव-कुश के साथ रथ पर महर्षि वाल्मीकि की जीवंत झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

Thu Oct 17 , 2024
मंडीदीप में गुरुवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाया गया। मुख्य आयोजन गुरु रविदास मंदिर में हुआ, जहां शाम 7 बजे आरती और पूजन के बाद महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे रथ पर सवार लव-कुश के साथ महर्षि वाल्मीकि की जीवंत झांकी आकर्षण का […]

खबरें और भी हैं...