जोशीमठ: जोशीमठ में गुरुगुवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। वाल्मीकि समुदाय के लोगों नेनगर के गांधीनगर मेंस्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद शोभा यात्रा प्रारंभ की जो लोअर बाजार से होते हुए मुख्य बाजार तक पहुंची।
शोभा यात्रा में शमिल युवाओं ने जगह-जगह विविध प्रकार के करतब दिखाकर सभी का मन मोहा। महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा ने नगर मेंलगभग 6 किमी की दूरी तय की। यह शोभा यात्रा वाल्मीकि मंदिर से होते हुए नरसिंह मंदिर, सिंहधार, रोपवेतिराहे, अपर बाजार ,छावनी बाजार से गुजरने के बाद इसका समान वाल्मीकि मंदिर में ही किया
गया ।
शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण वाली झांकी में दिखाया गया कि महर्षि वाल्मीकि की कुटिया मेंउनके साथ माता सीता,लव कुश वाल्मीकि के साथ विराजमान हैं। साथ ही रथ पर भगवान राम लक्ष्मण और हनुमान बैठे हुए हैं। बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर अनेक प्रकार के कर्तव्यों को युवाओं नेदिखाकर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। जिसमेंकृष्ण लीला, महाकाली शिव तांडव प्रमुख रहे। शोभायात्रा में वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष किशन कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल कुमार, वाल्कीकि समाज के कोषाध्यक्ष बबलूकुमार, अखाड़े के गुरुगु चमन लाल , बिशनलाल झरिया आदि मौजूद रहे।
joshimath