खुटार। वाल्मीकि जयंती पर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के मोहल्ला कोट में थाने की पीछे से शुरू होकर मैन रोड होते हुए बंडा चौराहा तक गई। बंडा चौराहा से वापस मैन रोड होते हुए तिकुनियां होते हुए गोला रोड पर वाल्मीकि बस्ती में स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में डीजे और बैंड बाजा के साथ महर्षि वाल्मीकि के गुणगान किया। शोभायात्रा में झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।
शोभायात्रा में मौजूद लोग महर्षि के जयकारे लगाते रहे। पूजा-अर्चना के उपरांत भंडारा का आयोजन हुआ। शोभायात्रा में सुनील कुमार, रोहित कुमार, नन्हे, बबलू, ओमप्रकाश, प्रह्लाद, राममूर्ति, स्कूटी, हरिराम, चंदन लाल, अमित, करन, सर्वेश, रविंदर, धर्मेद्र, रवीश, पूरन, राजा, लखन, रामप्रकाश, राजीव, मुकेश, गोविंद आदि लोग मौजूद रहे।